जशपुरनगर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ग्राम साजापानी में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया। योजना के तहत 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ बनाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार मिल सके।
गांव में नेटवर्क की समस्या के बावजूद कर्मचारियों ने सेवाभाव की मिसाल पेश करते हुए पेड़ के नीचे बैठकर ग्रामीणों के कार्ड बनाए। नेटवर्क नहीं होने के कारण टीम को गांव से दूर पहाड़ी की चोटी पर जाकर नेटवर्क खोजना पड़ा, जहाँ से कार्ड बनाने का कार्य संचालित किया गया। स्वास्थ्य टीम ने ग्रामवासियों को पहाड़ी की ओर बुलाकर वहीं आयुष्मान कार्ड बनाए। इस विशेष अभियान में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने हेतु कैंप लगाया गया।