Homecg newsCG Crime : प्यून परिवार की लाश मिली, मृतकों में पत्नी और...





Advertisement Carousel






CG Crime : प्यून परिवार की लाश मिली, मृतकों में पत्नी और दो बच्चे भी शामिल

महासमुंद : जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों का शव घर में मिला। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे हैं। घर के मुखिया का नाम बसंत पटेल था और अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में पदस्थ था।

घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड की है। मृतक बसंत पटेल 40 वर्ष अपनी पत्नी भारती और 11 वर्षीय बच्ची व 4 साल के बेटे के साथ रहता था। मृतक बसंत पटेल बागबाहरा छात्रावास में प्यून के पद पर पदस्थ था। आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। डॉग स्क्वाड, पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। प्यून का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं पास में ही उसकी पत्नी और दो बच्चे का शव मिला।

घटना किन परिस्थियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि प्यून बसंत कुमार ने पहले अपने पत्नी और बच्चे की हत्या की, फिर खूद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही घटना की वजह पता चल पाएगी। मौके से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइट नॉट बरामद नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular