Homecg newsCG : मकान में बिना कपड़ों के मिली युवक की लाश, इलाके...





Advertisement Carousel






CG : मकान में बिना कपड़ों के मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी…

दुर्ग : जिले के उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डूमरडीह गांव में एक युवक की मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गांव के एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां घर के अंदर एक युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली। शव की पहचान मुख्तार सिंह सतनामी के रूप में हुई है, जो उसी घर में अपनी पत्नी शांति और दो बच्चों के साथ रहता था।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि उन्हें सोमवार को सूचना मिली थी कि एक मकान से लगातार दुर्गंध आ रही है। जब पुलिस ने मकान का दरवाजा खोला तो अंदर मुख्तार सिंह की लगभग तीन दिन पुरानी लाश पड़ी मिली। शव सड़ने की स्थिति में था और वह नग्न अवस्था में था, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि मुख्तार की पत्नी तीन दिन पहले बच्चों को लेकर अपने मायके गई थी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब वह गई थी, तब मुख्तार पूरी तरह स्वस्थ था। हालांकि, मुख्तार को शुगर और बीपी की पुरानी शिकायत थी और वह अक्सर बीमार रहता था। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि वह घर में अकेला था और संभवतः अटैक आने पर समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई,हालांकि, शव का नग्न अवस्था में मिलना सामान्य मौत के संदेह को गहरा कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular