जशपुरनगर : रविवार को लगभग 11 बजे गम्हरिया में तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक खड़ी कार से टकरा गई। टक्कर मारने वाली कार के चालक को हल्की चोट आई है, जबकि दूसरी कार राष्ट्रीय राजमार्ग से काफी दूर एक घर के बाहर खड़ी थी। दुर्घटना के समय कार का एयरबैग खुल गया, जिससे कार में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। यह हादसा तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।
कार में सवार लोग जमशेदपुर से कुनकुरी में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।खड़ी कार के मालिक दीपक चौहान ने कुनकुरी के आजाद मोहल्ले निवासी चालक इंतखाब के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी रेनॉल्ट ट्राइबर कार (जेएच डीटी 01 3958) को जमशेदपुर की ओर से आ रही कार (सीजी 13 बीए 865) के चालक ने लापरवाही से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।