Homecg newsजशपुर में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शाहील खान गिरफ्तार, पुलिस ने निकाली...





Advertisement Carousel






जशपुर में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शाहील खान गिरफ्तार, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

जशपुर : कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक विशेष धर्म समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मो. शाहील खान (27) निवासी ग्राम पतराटोली, थाना रायडीह, जिला गुमला (झारखंड), वर्तमान में रेमते रोड, जाम टोली, कुनकुरी, जशपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में कुनकुरी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया।


पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए एक वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे, आरक्षक सुरेश और संतोष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular