जशपुरनगर : कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बेने चटकपुर के सरपंच नवीन साय अपने साथी दीपक पाठक के साथ शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया। घटना मंगलवार शाम लगभग 5 बजे की है, जब बस स्टैंड मार्ग पर ट्रैफिक जवान ड्यूटी पर तैनात थे।
रारा मेडिकल स्टोर के सामने सीजी 14 एलडब्ल्यू 9087 नंबर की हुंडई एसेट कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया गया था, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रैफिक जवान निरोज कुजूर ने जब कार हटाने का आग्रह किया तो कार चालक और उसका साथी गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करने लगे और पुलिसकर्मी से हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी की कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं, जब ट्रैफिक जवान ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कार चालक की पहचान नवीन साय, सरपंच बेने चटकपुर और उसके साथी दीपक पाठक, निवासी थाना नारायणपुर के रूप में हुई।