जशपुर, 5 मई 2025 — जशपुर जिले में सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने और ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में रूपनारायण एक्का के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर थाना कुनकुरी में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 और 353(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दीपक मिश्रा (उम्र 54 वर्ष), अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज कुनकुरी, ने शिकायत दर्ज कराई कि 13 अप्रैल 2025 को आरोपी रूपनारायण एक्का ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को अपमानित करने वाली एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट में अभद्र और भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
पुलिस के अनुसार, रूपनारायण एक्का पर पहले से चार अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हाल ही में, 30 अप्रैल 2025 को उसने थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम त्रिशोढ में भड़काऊ भाषण देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया, जिसके चलते बीएनएस की धारा 121(1), 132, 221 और 223 के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
फिलहाल, कुनकुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है।