HomeUncategorized04 October Horoscope : इस राशि के जातकों का धन-वृद्धि के बन...





Advertisement Carousel






04 October Horoscope : इस राशि के जातकों का धन-वृद्धि के बन रहे हैं योग, इनकी आर्थिक स्थिति में बना रहेगा उतार-चढ़ाव …

मेष राशि– आज के दिन डाइट को हेल्दी रखें. धन-वृद्धि के योग बन रहे हैं. पैसे कमाने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी. दोस्तों के लिए भी समय निकालें.

वृषभ राशि– आज के दिन काम का प्रेशर ज्यादा फील हो तो कुछ देर के लिए ब्रेक लें. अपने प्रोफेशनल जीवन में चुनौतियों के साथ-साथ रचनात्मकता की उम्मीद करें.

मिथुन राशि– आज का आपका दिन मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. परिवार के किसी सदस्य की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है, जिससे फाइनेंशियल सिचुएशन पर असर पड़ेगा.

कर्क राशि- आज के दिन आपको सेल्फ लव पर फोकस करना चाहिए. आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है.

सिंह राशि- आज के दिन सिंगल लोगों की लाइफ में किसी नए शख्स की एंट्री होने की संभावना है. आपका कैरेक्टर ही आपकी सबसे बड़ी उपलब्धी है. गुस्से को काबू में रखना ही बेहतर रहेगा.

कन्या राशि- आज का आपका दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आज जंक फूड को नो कहें. कुछ जरूरी जिम्मेदारियां भी मिलेंगी. आज पॉजिटिव रहने की सलाह दी जाती है.

तुला राशि– आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं, लाइफ में रोमांस भी बना रहेगा. अपने खाने-पीने पर आज ध्यान दें. खुद को हाइड्रेटेड जरूर रखें.

वृश्चिक राशि- आज के दिन अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन पर फोकस करें. वहीं, खर्च की अधिकता भी रहेगी. ज्यादा तनाव न लें और काम का प्रेशर घर पर न लाएं. जंक फूड का ज्यादा सेवन न करें.

धनु राशि- आज के दिन धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपका दिन शानदार रहेगा. पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. करियर तौर पर मोटिवेटेड और प्रोडक्टिव फील करेंगे.

मकर राशि– आज आपका दिन नॉर्मल रहने वाला है. 30 मिनट की एक्सरसाइज आपके लिए अच्छी रहेगी. अपनी फीलिंग्स को पार्टनर के साथ शेयर करना अच्छा रहता है.

कुंभ राशि– कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है, जिससे धन लाभ भी होगा. कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है. करियर में आपको अपने बॉस का साथ मिलेगा.

मीन राशि- आज आपका दिन खास रहने वाला है. शाम में अपने लवर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. खर्च करते वक्त आपको सावधानी बरतनी जरूरी है.

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular