Homecg newsConversion Prevention : नवरात्रि के दौरान धर्मांतरण रोकने को लेकर विशेष पहल





Advertisement Carousel






Conversion Prevention : नवरात्रि के दौरान धर्मांतरण रोकने को लेकर विशेष पहल

बिलासपुर। इस बार नवरात्रि पर्व पर धर्मांतरण रोकने के लिए बिलासपुर में खास नजारा देखने को मिल रहा है। शहर के दुर्गा पंडालों में बैनर लगाकर हिंदुओं को संदेश दिया जा रहा है कि “धर्म परिवर्तन बंद करो। ऐसे दोगले हिंदुओं पर रिश्ता और भरोसा खत्म करो, जो अपने धर्म का नहीं वो आपके क्या होंगे।”

साथ ही, धर्म जागरण के तहत हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है और विभिन्न जगहों पर ध्वज यात्रा निकाली जा रही है। वहीं, शहर के चर्चों पर विवाद रोकने के लिए प्रबंधन ने नोटिस चस्पा किया है जिसमें साफ कहा गया है कि यहाँ धर्म परिवर्तन नहीं कराया जाता। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि यह स्थान केवल ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए है, और अन्य लोग अपनी इच्छा से आएँ। किसी भी विवाद की स्थिति के लिए जिम्मेदारी स्वयं होगी।

बिलासपुर जिले में प्रार्थना सभाओं के बहाने धर्मांतरण कराने के आरोप लगातार सामने आते रहे हैं। जिले के सकरी, मस्तूरी, पचपेड़ी, सीपत, सरकंडा, राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में हिंदूवादी संगठनों ने धर्मांतरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए। पिछले 4 महीनों में जिले में 30 से अधिक ऐसे मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें हिंदुओं को बरगलाकर या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने इन मामलों में कार्रवाई करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हैं।

यह नजारा इस बात का संकेत है कि धर्मांतरण को लेकर बिलासपुर में सतर्कता बढ़ाई जा रही है और पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular