धरसीवा। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र फेस वन में टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई और करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं। बावजूद इसके आग बार-बार भड़क रही है और आसमान में दो-तीन किलोमीटर तक धुआं नजर आ रहा है।
खास बात यह है कि फैक्ट्री के पीछे सड़क के दूसरी ओर आईओसी का गैस रिफिलिंग प्लांट भी स्थित है, जहां घरेलू और कामर्शियल सिलेंडरों में गैस भरी जाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे नजदीकी इलाके में टायर फैक्ट्री को अनुमति मिलना खतरनाक है।
फैक्ट्री में फायर सिस्टम नहीं है। श्रमिकों के अनुसार पानी से आग बुझाने के प्रयास के बावजूद आग काबू में नहीं आई। क्षेत्र में टायर से ऑयल बनाने वाली करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियों के कारण पहले से ही लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। आग और धुएं की दुर्गंध आसपास के दर्जनभर गांवों तक फैल रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।