Homecg newsRescue of a youth trapped in the river : महानदी पुल के...





Advertisement Carousel






Rescue of a youth trapped in the river : महानदी पुल के नीचे फंसे युवक को बचाने में जुटी SDRF और पुलिस की टीम

Rescue of a youth trapped in the river आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। एसडीआरएफ की टीम भी तुरंत बुलाकर नदी में फंसे युवक तक सुरक्षित पहुंचने का प्रयास कर रही है। बचाव दल ने बताया कि युवक सुरक्षित है और इशारों के माध्यम से अपनी स्थिति बताकर बचाव दल को संकेत दे रहा है।

बचाव दल निसदा डैम के गेट को बंद कर युवक को निकालने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण बचाव में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि युवक कैसे वहां पहुंचा, यह वही स्पष्ट कर सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आज की मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह जलभराव हुआ है और नदी का प्रवाह असामान्य रूप से तेज है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस समय नदी या किसी भी जलस्रोत के पास जाने से बचें और सतर्क रहें।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक के पास पहुंचने की रणनीति बना रही है। बचाव दल का कहना है कि प्राथमिकता युवक की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और किसी भी जोखिम को कम करते हुए उसे सुरक्षित निकालना है।

प्रशासन ने क्षेत्रवासियों को अलर्ट रहने और नदी या पुल के आसपास न जाने की चेतावनी दी है। फिलहाल युवक सुरक्षित है और बचाव दल की सतत कोशिशों से उसे जल्द ही बाहर निकाला जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में समय पर सूचना देना और बचाव दल के निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है।

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular