जम्मू। लद्दाख में राज्य के पूर्ण दर्जे और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर लेह में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर लेह में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी, वहीं CRPF की एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, लद्दाख के लेह शहर में सोनम वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उनका उद्देश्य लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना और छठी अनुसूची में शामिल करवाना है। भूख हड़ताल और प्रदर्शनकारियों की नाराजगी के चलते आज सुबह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और तनाव बढ़ने के बाद हिंसक रूप ले लिया। यह राज्य के दर्जे को लेकर लद्दाख में हुए आंदोलन में पहली बार हिंसा की घटना सामने आई है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।