नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू हो रहे नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार देश की आर्थिक प्रगति को नई गति देंगे। सोमवार से लागू ये सुधार भारत को दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे।
शाह ने कहा कि यह सुधार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की सेवा के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के अटूट संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ‘जीएसटी बचत उत्सव’ हैशटैग के साथ अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पोस्ट करते हुए कहा कि ये सुधार देश की वृद्धि यात्रा को और मजबूत करेंगे।
गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि जीएसटी सुधारों से कारोबार सुगम होगा, निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा।