रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित ने आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत, देवभोग ब्रांड के तहत बिकने वाले दूध और सभी डेयरी उत्पाद 22 सितंबर, सोमवार से सस्ते हो जाएंगे।
इस फैसले से दूध, पनीर, घी, मक्खन, दही और अन्य सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आएगी। दुग्ध महासंघ का कहना है कि यह निर्णय लोगों की जेब पर पड़ रहे बोझ को कम करने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती दामों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
इस कटौती के बाद, उपभोक्ताओं को देवभोग के सभी प्रोडक्ट्स कम कीमत पर मिलेंगे। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब देश भर में महंगाई एक बड़ी चिंता बनी हुई है। दुग्ध महासंघ का यह कदम न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगा, बल्कि देवभोग ब्रांड की लोकप्रियता को भी बढ़ाएगा।