Homeमनोरंजनप्रेग्नेंट हैं शूरा, खुशी से फूले नहीं समा रहे अरबाज खान, दूसरी...





Advertisement Carousel






प्रेग्नेंट हैं शूरा, खुशी से फूले नहीं समा रहे अरबाज खान, दूसरी बार बनेंगे पापा, बोले- नर्वस हूं

सलमान खान के परिवार से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक्टर के भाई, अभिनेता और निर्माता अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं। उनके जीवन में ये मौका दूसरी बार आया है। उनकी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि खुद अरबाज ने एक हालिया इंटरव्यू में की है। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों को इसके बारे में बताया है। इस दौरान वो काफी उत्साहित हैं और कैसा फील कर रहे हैं, ये भी उन्होंने साझा किया है। 57 वर्षीय अरबाज पापा बनने की खुशी के चलते उत्साहित और नर्वस दोनों हैं। उन्होंने इस बारे में क्या-क्या कहा, चलिए आपतो बताते हैं।

अरबाज ने दी खुशखबरी

हाल ही में सोशल मीडिया पर शूरा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनकी बॉडी लैंग्वेज और लुक्स को देखकर लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए थे। अब इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए, अरबाज खान ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में खुद इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो दोबारा पापा बनने वाले हैं और इसको लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। अरबाज ने कहा, ‘हां, यह सच है। मैं इस जानकारी से इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह अब सामने आ ही गया है। हमारा परिवार इस बारे में जानता है और अब बाकी लोगों को भी पता चल गया है। यह हमारे जीवन का बेहद रोमांचक दौर है। हम दोनों बेहद खुश और उत्साहित हैं और अपने जीवन में इस नए जीवन का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।’

कैसा फील कर रहे हैं अरबाज?

बाप बनने की इस नई शुरुआत को लेकर अरबाज थोड़े नर्वस भी हैं, लेकिन उनका उत्साह कहीं अधिक है। उन्होंने आगे कहा, ‘हर कोई इस अनुभव से पहले थोड़ा घबराता है। मेरे लिए यह एक बार फिर से नया एहसास है। मैं बहुत खुश हूं और बेसब्री से इस नई जिम्मेदारी और आनंद की ओर देख रहा हूं। यह मुझे फिर से एक खास उद्देश्य का एहसास दे रहा है और मैं इसे पूरी तरह एंजॉय कर रहा हूं।’ अरबाज और शूरा की इस नई यात्रा के लिए प्रशंसकों और इंडस्ट्री से उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। खान परिवार के लिए यह निश्चित ही जश्न का मौका है।

कब हुई थी शूरा से शादी

बता दें, अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का 22 वर्षीय बेटा है जिसका नाम अरहान खान है। एक्टर अपने बेटे से खास बॉन्ड शेयर करते हैं और अक्सर उसके साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। अब एक्टर दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं। याद दिला दें कि अरबाज खान ने शूरा से दिसंबर 2023 में शादी की थी। शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। दोनों के बीच रवीना टंडन मैचमेकर का काम किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular