Homeबड़ी ख़बरेंभीषण सड़क हादसा… जीप, बस, बाइक की टक्कर में 6 लोगों की...





Advertisement Carousel






भीषण सड़क हादसा… जीप, बस, बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 8 घायल

गुजरात के साबरकांठा जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां जीप, बस, बाइक की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार साबरकांठा में एक जीप, राज्य परिवहन की बस और एक दोपहिया वाहन की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को यह हादसा साबरकांठा जिले के हिंगटिया गांव के पास एक राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब जीप और बस में की आमने-सामने टक्कर हो गई. खेड़ोज थाने के निरीक्षक एन.आर. उमट ने बताया कि भिड़ंत के बाद एक मोटरसाइकिल आकर जीप से टकरा गई, जिस पर तीन लोग सवार थे.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतकों में से ज्यादातर लोग जीप में सवार थे. भिड़ंत के बाद जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बस अंबाजी (बनासकांठा) से वडोदरा जा रही थी और जीप दूसरी दिशा से आ रही थी. घायलों का उपचार हिम्मतनगर के अस्पताल में चल रहा है, जो जिला मुख्यालय है. मृतकों में अधिकतर पुरुष हैं. शुरुआती जानकारी में सभी के साबरकांठा जिले के निवासी होने की बात सामने आई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular