Homeबड़ी ख़बरेंगृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, इमरजेंसी हालात में तैयार रहने...





Advertisement Carousel






गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, इमरजेंसी हालात में तैयार रहने को कहा

पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात के मद्देनजर भारत पूरी तरह कमर कस मैदान में उतर गया है। आज सुबह तड़के पाकिस्तान के कई ड्रोन्स और मिसाइलों को भारतीय सेना ध्वस्त कर चुकी है। वहीं, पाकिस्तान बॉर्डर से लगे कई चेक पोस्ट से भीषण गोलीबारी जारी है, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। इसी बीच युद्ध जैसे माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखी है।

सभी राज्यों को तैयार रहने को कहा

ANI के मुताबिक चिट्ठी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को हर हालात में तैयार रहने का कहा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी और जिला प्रशासन को कहा कि वे सभी जरूरी एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करें जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वहीं, आगे युद्ध के दौरान जरूरी सामानों जैसे रसद आदि की भी खरीदारी करने को कहा है,जो जरूरत के समय सभी को उपलब्ध करवाया जा सके।

पाकिस्तान ने बीती रात किया था हमला

जानकारी दे दें कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने पाक के 3 फाइटर जेट समेत उसकी दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को आसमान में ही खत्म कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाक के शहरों में तबाही मचा दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular