Homeदेश - विदेश'ऑपरेशन सिंदूर' नाम PM मोदी ने दिया था, सेना ने माना सुझाव





Advertisement Carousel






‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम PM मोदी ने दिया था, सेना ने माना सुझाव

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद इस ऑपरेशन को ये नाम दिया था। सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को माना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इस हमले में 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद दुनियाभर से रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। 

पीएम मोदी ने क्यों दिया ये नाम

सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी, जिनमें सभी पुरुष थे। इनमें से कई मृतकों की पीड़ित पत्नियों को ध्यान में रखते हुए जवाबी अभियान के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम सबसे मुफीद समझा गया। वहीं सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को स्वीकार किया और इस एक्शन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

ऑपरेशन पर PM मोदी की पूरी नजर

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी की लगातार नजर बनी हुई है। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। पीएम मोदी, पीएम आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। वहीं एनएसए अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं आतंकी मसूद अजहर के अड्डे भी तबाह किए गए।

डोभाल ने अमेरिका को दी एक्शन की जानकारी

वहीं पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से भी बात की। उन्होंने इस स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी। अजित डोभाल ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय सेना ने सटीक निशाना लगाया और केवल आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वहीं भारत के इस एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्द खत्म होगा। भारत ने अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और UAE को भी हमले की जानकारी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा, “भारत माता की जय”, जबकि सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “जय हिंद… जय हिंद की सेना”।

RELATED ARTICLES

Most Popular