Homeदेश - विदेशनदी पर बना पुल ढह गया, कई गाड़ियां नदी में गिरीं, मौत...





Advertisement Carousel






नदी पर बना पुल ढह गया, कई गाड़ियां नदी में गिरीं, मौत की भी खबर

अहमदाबाद – गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज भरभराकर गिर गया है. इस दौरान कई वाहन नदी में जा गिरे. दो लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. यह ब्रिज 43 साल पुराना था. वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला यह पुल उस समय गिर गया, जब भारी ट्रैफिक था. एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर लटका नजर आ रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 7.30 बजे के आसपास की है. पुल टूटने की वजह से दो ट्रक और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन महिसागर नदी में गिर गए. तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया. पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर हैं. फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर हैं. इस ब्रिज को आमतौर पर सुसाइड प्वॉइन्ट के तौर पर भी जाना जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular