Homeदेश - विदेश'अब काम मांगने भारत मत आना...' ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' कहने वाली...





Advertisement Carousel






‘अब काम मांगने भारत मत आना…’ ऑपरेशन सिंदूर को ‘कायरतापूर्ण’ कहने वाली एक्ट्रेस पर भड़का एक्टर, दी चेतावनी

भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की भारत में हर जगह सराहना हो रही है। भारतीय सेलेब्स भी इस ऑपरेशन को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी कलाकार ऑपरेशन सिंदूर की निंदा कर रहे हैं। कई पाकिस्तानी कलाकारों ने इसे कायराना बताते हुए पोस्ट शेयर किए, इनमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी शामिल है, जिन्हें शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में काम करके पहचान मिली थी। अब बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट माहिरा खान पर जमकर निशाना साधा है। अविनाश ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को आड़े हाथों लिया है और साथ ही भारतीय सेलेब्स को स्टैंड न लेने के लिए फटकार भी लगाई है।

माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?

माहिरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि वह ऐसे देश में रहती हैं जहां उन्हें अपनी बात कहने से नहीं रोका जाता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर बिना सबूत के आरोप लगाए जाते हैं। माहिरा यहीं नहीं रुकीं। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ भी काफी कुछ लिखा है। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। अब अविनाश मिश्रा ने भी माहिरा खान पर कटाक्ष किया है।

अविनाश ने माहिरा के काम को लेकर उन पर कटाक्ष किया

अविनाश ने माहिरा खान की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ओ माहिरा दीदी, हमें पाकिस्तानियों को दोष देने की जरूरत नहीं है, पूरी दुनिया ने सबूत देख लिए हैं। अब हालात सुधरने के बाद काम मांगने हमारे भारत मत आ जाना। लेकिन, अपनी कंड्री की साइड लेने के लिे यहां कुछ सेलेब्स ने अपने रीच और फॉलोअर्स काउंट में गद्दार बन रहे हैं। लेकिन, टेंशन नहीं, बाद में उनका नंबर भी आएगा।’

Avinash Mishra

भारतीय सेलेब्स को भी लगाई फटकार

अविनाश यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारतीय सेलेब्स को भी फटकार लगाई। उन्होंने लिखा, ‘सीमा पार से आए सेलेब्रिटीज जिन्होंने भारतीय दर्शकों से शोहरत कमाई, वे अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को शर्मनाक और कायराना बता रहे हैं। यह पाखंड की पराकाष्ठा है। अभी हमारे सेलेब्रिटीज कहां हैं? अगर आप अपने ब्रांड या फॉलोअर्स की संख्या बचाने के लिए अपने देश के लिए नहीं बोल सकते, तो दिखावा मत कीजिए। चुप्पी तटस्थ नहीं, कायरता है।’ आपको बता दें कि अविनाश से पहले रूपाली गांगुली भी पाकिस्तानी कलाकारों की आलोचना कर चुकी हैं। तब फवाद खान उनके ट्रोलिंग पॉइंट पर थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular