Homeदेश - विदेशOperation Sindoor: भारत ने पाक में 20 नहीं, 28 ठिकानों को किया...





Advertisement Carousel






Operation Sindoor: भारत ने पाक में 20 नहीं, 28 ठिकानों को किया था ध्वस्त, पाकिस्तान के डोजियर में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 20 नहीं, बल्कि 28 ठिकानों को तहस-नहस किया था। यह खुलासा खुद पाकिस्तान ने अपने डोजियर में किया है। पाकिस्तान में एक आधिकारिक डोज़ियर से खुलासा हुआ है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई और ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनका ज़िक्र भारतीय वायुसेना या सैन्य अभियानों के महानिदेशक (DGMO) ने पिछले महीने की एयरस्ट्राइक के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग्स में नहीं किया था।

पाकिस्तान के ऑपरेशन ‘बुनियान उन मर्सूस’ पर तैयार किए गए डोज़ियर के अनुसार, भारत ने कम से कम 8 अतिरिक्त ठिकानों पर हमला किया, जिनका आधिकारिक तौर पर उल्लेख नहीं किया गया था। इस डोज़ियर में जिन स्थानों को दिखाया गया है, उनमें पेशावर, झंग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात (पंजाब), गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर शामिल हैं।

पाकिस्तान के ये ठिकाने भी भारत ने किए थे ध्वस्त।

पाकिस्तान की खुल गई कलई

पाकिस्तान के डोजियर ने उसे हुए नुकसानों की खुद ही कलई खोल दी है। इससे साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जमकर पाकिस्तान में तबाही मचाई थी। भारतीय सेना ने जितना ब्रीफिंग में बताया था, उससे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को हुआ है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पाकिस्तान ने युद्धविराम की अपील क्यों की। यह इस्लामाबाद के उन दावों को भी खंडित करता है जिसमें उसने भारत को भारी नुकसान पहुंचाने की बात कही थी।

भारत ने क्यों किया था ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बदले पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए यह बदले की कार्रवाई की थी। पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीय मारे गए थे। भारत की जवाबी कार्रवाई में पीओके और पाकिस्तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जब बदला लेने का प्रयास किया तो भारत ने पाकिस्तान के आर्मी बेस पर बड़े पैमान पर हमला किया। 

मक्सार की इमेज में भी हुआ था पाक को बड़े नुकसान का खुलासा

इससे पहले मक्ासर टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी की गई उपग्रह तस्वीरों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सटीक हमलों से पाकिस्तान को हुई भारी क्षति को उजागर किया था। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर नौ हमले किए थे, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र शामिल हैं। 7 मई को हुए हमलों में अन्य निशानों में मुज़फ़्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम वैली, झेलम और चकवाल भी शामिल थे।

भारत ने पाकिस्तान के इन 11 एयरबेस को बनाया था निशाना

पाक के जवाबी हमले के रिटैलिएशन में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया था। इनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पस्रूर, चूनियन, सरगोधा, सकरु, भोलारी और जैकबाबाद शामिल हैं। इन हमलों से हुए भारी नुकसान के चलते पाकिस्तान को तीन दिन की लड़ाई के बाद सीज़फायर की मांग करनी पड़ी।

ऑपरेशन सिंदूर ने खींची आतंक के खिलाफ रेडलाइन

भारत ने यह स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर ने एक स्पष्ट ‘रेड लाइन’ खींच दी है। भारत में होने वाला कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। हालिया संघर्ष में भारत की सैन्य क्षमता का पूरा प्रदर्शन हुआ है और पाकिस्तानी डोज़ियर इस बात की पुष्टि करता है कि भारत ने जितना बताया था, उससे कहीं अधिक गहराई और प्रभाव के साथ पाकिस्तान पर हमला है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular