नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी जानकारी दी है। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों औक आतंकी ढांचों को खत्म करने के लिए चलाया गया। डीजीएमओ ने बताया कि आतंकियों के ठिकानों पर सटीक निशाना बनाया गया। 9 आतंकी ठिकाने पर हमले किए गए। सेना ने आतंकी कैंप उड़ाने का सबूत भी दिखाया।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे खुंखार आतंकी शामिल थे। जो आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा आतंकी हमले में शामिल थे।
इन आतंकी कैंप पर किए गए हमले
- सवाई नाला-मुज़फ़्फ़राबाद (Pok)
- सैयदना बिलाल-मुजफ्फराबाद (Pok)
- गुलपुर- कोटली (Pok)
- बरनाला- भीमबर (Pok)
- अब्बास-कोटली (Pok)
- बहावलपुर, पाकिस्तान
- मुरीदके, पाकिस्तान
- सरजाल, पाकिस्तान
- महमूना जोया- पाकिस्तान