Homeदेश - विदेश'बहुत रूड हैं', अमिताभ बच्चन ने 'भाभी जी घर पर हैं' के...





Advertisement Carousel






‘बहुत रूड हैं’, अमिताभ बच्चन ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सक्सेना को किया इग्नोर? 2 बार साथ किया काम, मगर…

अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में 5 दशक से ज्यादा हो चुका है और अपने 50 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम किया है। कोई भी कलाकार बिग बी के साथ काम करना अपने लिए सौभाग्य की बात मानता है। अब टीवी के पसंदीदा शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अनोखेलाल सक्सेना’ के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सानंद वर्मा ने बिग बी के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। सानंद वर्मा ने बताया कि उन्होंने दो बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है और दोनों बार उन्हें बिग बी का अलग-अलग अवतार देखने को मिला। सानंद वर्मा ने अमिताभ बच्चन के बारे में क्या कहा, आईये जानते हैं।

सानंद वर्मा ने शेयर किया अमिताभ बच्चन संग काम करने का एक्सपीरियंस

हिंदी रश से बात करते हुए, सानंद वर्मा  ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया और बताया कि पहली बार जब वह बिग बी से मिले तो उन्होंने बहुत गर्मजोशी और स्नेह के साथ उनसे मुलाकात की। सानंद कहते हैं, ‘मैंने अपने करियर में अब तक कई सितारों के साथ काम किया है,  लेकिन मैंने उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचा। मगर जब मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का प्रोमो शूट कर रहा था, मैंने अमिताभ बच्चन का औरा महसूस किया।’

पहली बार मिलकर लगा उनका बेटा हूं- अमिताभ बच्चन

सानंद वर्मा आगे कहते हैं- ‘पहली बार जब मैं अमिताभ जी से मिला तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अभिषेक बच्चन हूं। मुझे लगा जैसे मैं उनका बेटा हूं। उन्होंने मुझसे तीन घंटे तक बात की।’ इसके बाद सानंद ने बिग बी के साथ अपनी दूसरी मुलाकात याद की और बताया कि जब वह बिग बी के साथ दूसरी बार काम कर रहे थे, बिग बी उनके साथ काफी रूड थे। यही नहीं, बिग बी ने दूसरी मुलाकात में सानंद को ठीक से पहचाना भी नहीं।

दूसरी बार पूरी तरह से कर दिया नजरअंदाज- सानंद

सानंद वर्मा कहते हैं, ‘मैं जब दूसरी बार एक ऐड की शूटिंग के सिलसिले में उनसे मिला तो वे बहुत रूखे थे। जैसे ही शूटिंग खत्म हुई, मैंने उनसे कहा, ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे आपके साथ दो-दो बार काम करने का मौका मिला।’ लेकिन, उन्होंने इस दौरान मेरी तरफ देखा भी नहीं, वह लगातार एक पेंटिंग को घूरते रहे और मेरी तरफ बिना देखे बोले, ‘भगवान करे तीसरी बार भी आपको मौका मिले।’

फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी का दोस्त नहीं- सानंद वर्मा

हालांकि, सानंद वर्मा का कहना है कि वह अब भी अमिताभ बच्चन  का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने पहली बार मुझे इतना प्यार दिया और वहीं दूसरी बार पूरी तरह इग्नोर ही कर दिया, उनके व्यवहार में बहुत बदलाव था और ये बदलाव नोटिस करने वाला था। मैं आज भी अमिताभ जी से बहुत प्यार और उनका सम्मान करता हूं। मेरे हिसाब से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई दूसरा एक्टर नहीं है। लेकिन हां, मैं ये बात भी मानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी का दोस्त नहीं होता।’

RELATED ARTICLES

Most Popular