Homeत्यौहारिक खबरेंVastu Niyam: पूर्वजों की तस्वीर घर में कहां लगानी चाहिए? जानें वास्तु...





Advertisement Carousel






Vastu Niyam: पूर्वजों की तस्वीर घर में कहां लगानी चाहिए? जानें वास्तु नियम

हिंदू धर्म में जब किसी परिवार सदस्य का निधन हो जाता है, तो उनकी याद में तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाने की परंपरा होती है। बहुत से लोग इन तस्वीरों को घर में कहीं भी लगा देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता।

वास्तु शास्त्र में पूर्वजों की तस्वीरें लगाने के कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। अगर इन नियमों की अनदेखी की जाए, तो इसका असर घर के वातावरण पर नकारात्मक पड़ सकता है। इससे घर में मानसिक तनाव, आर्थिक समस्याएं और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्वजों की तस्वीरों को सही स्थान पर लगाना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न सिर्फ घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार के सदस्य की मानसिक स्थिति और जीवन पर भी असर डालता है। 

जीवित सदस्य के साथ पूर्वजों की तस्वीरें  न लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर पूर्वजों की तस्वीरों के साथ किसी जीवित व्यक्ति की फोटो भी लगी हो, तो यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ऐसा माना जाता है कि इससे उस व्यक्ति की आयु पर असर पड़ता है और उसकी सेहत में गिरावट आ सकती है।

नजर पड़ने वाले स्थान पर तस्वीरें न लगाएं
पूर्वजों की तस्वीरों को ऐसे स्थान पर न लगाना चाहिए जहां लोगों की बार-बार नजर पड़े, जैसे की मुख्य दरवाजा या लिविंग रूम की दीवार पर। बार-बार इन तस्वीरों को देखना मानसिक निराशा का कारण बन सकता है, जिससे व्यक्ति अपने काम में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता और उसका मन भी उचट जाता है।

घर के बीचो-बीच तस्वीरें न लगाएं
वास्तु शास्त्र में यह भी कहा गया है कि घर के बीचो-बीच स्थान पर पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर के वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है और घर के सदस्य के मान-सम्मान में कमी हो सकती है। इसके अलावा, यह कई प्रकार की परेशानियों का कारण बन सकता है।

सही स्थान पर तस्वीरें लगाएं
पूर्वजों की तस्वीरों को हमेशा घर के मुख्य हॉल या बैठक के कमरे की दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दीवार पर लगाना चाहिए। यह स्थान शुभ माने जाते हैं और यहां तस्वीरें रखने से परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है। इसके साथ ही, तस्वीरों की सफाई भी जरूरी है। इन तस्वीरों को हमेशा साफ और धूल-मिट्टी से मुक्त रखना चाहिए, ताकि नकारात्मक ऊर्जा से बचा जा सके और घर में सकारात्मकता बनी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular