Homeत्यौहारिक खबरेंनौतपा 2025 : जानिए एस्ट्रो एक्सपर्ट से कब से शुरू होगा Nautapa,...





Advertisement Carousel






नौतपा 2025 : जानिए एस्ट्रो एक्सपर्ट से कब से शुरू होगा Nautapa, क्या पड़ता है इसका प्रभाव और क्या करना चाहिए इस दौरान

Nautapa tithi 2025 : मई जून का महीना ऐसा होता है जब भीषण गर्मी होती है. यही वह समय होता है जब नौतपा भी शुरु हो जाता है. इस दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि आसमान से आग बरस रही हो. न दिन को चैन न रात. क्योंकि नौतपा में तापमान सामान्य से उच्च स्तर पर होता है. इसलिए लोग इन 9 दिनों में जब तक बहुत जरूरी कोई काम न हो दिन के समय बाहर निकलने से बचते हैं. अगर निकलते भी हैं तो पूरे इंतजाम के साथ, सिर, चेहरे और हाथ को अच्छे से ढककर और साथ में पानी की बोतल जरूर रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल नौतपा कब से शुरु हो रहा, इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और इस दौरान क्या करना चाहिए.

नौतपा कब से हो रहा है शुरु – Nautapa 2025 tithi

इस साल नौतपा 25 मई से शुरु हो रही है, जो 3 जून तक रहेगी. आपको बता दें कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा शुरू हो जाती है. इस साल 25 मई को सूर्य देव सुबह 03 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे जहां 8 जून 2025 तक रहेंगे. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे. सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं, जिसके शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है. 

नौतपा के 9 दिन अगर भीषण गर्मी पड़ती है तो यह बारिश होने के अच्छे संकेत होते हैं. लेकिन नौतपा के दौरान बारिश हो जाती है तो फिर यह फसलों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.

नौतपा में क्या करें – 

  • नौतपा के दौरान सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सुबह स्नान-ध्यान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें.
  • नौतपा के दौरान अगर कोई आपके दरवाजे कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ वापस न जानें दें. कुछ न कुछ अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करिए इसका शुभ लाभ प्राप्त होता है.
  • नौतपा के दिनों में लहसुन और बैंगन खाने से बचना चाहिए इसे खाने से शरीर में बीमारियां बढ़ जाती हैं.इसके अलावा जिमीकंद और नॉनवेज भी नहीं खाना चाहिए. अपनी डाइट में पानी या अन्य एनर्जी ड्रिंक को शामिल करना चाहिए.
RELATED ARTICLES

Most Popular