HomeखेलIPL 2025: अब किन टीमों के बीच होगा आईपीएल का मुकाबला, कब,...





Advertisement Carousel






IPL 2025: अब किन टीमों के बीच होगा आईपीएल का मुकाबला, कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 का बचा हुआ सीजन अब शुरू होने जा रहा है। बीच में इसे रोक दिया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे शुरू कराने का फैसला किया है। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि अब जब इसकी शुरुआत होगी तो वो कौन सी तारीख है, किन दो टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा और कितने बजे से कहां पर मैच होगा। तो चलिए इस सभी सवालों के जवाब आपको देते हैं। 

आईपीएल के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होंगे

बीसीसीआई ने आईपीएल के बीच हुए सीजन का जो शेड्यूल जारी किया है, उसके हिसाब से 17 मई को अगला मुकाबला खेला जाएगा। इस दिन शनिवार है, लेकिन इस दिन एक ही मैच होगा। इसके बाद 18 मई यानी रविवार को जरूर दो मैच होने हैं। 17 मई की बात की जाए तो इस दिन आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है। मुकाबले के वक्त में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, यानी ये मैच शाम को साढ़े सात बजे से होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा। 

27 मई को खेला जाएगा आखिरी लीग मैच

बचे हुए आईपीएल में 27 मई को आखिरी लीग मैच होगा। यही वो दिन होगा, जब टॉप 4 यानी प्लेऑफ की चार टीमों के नाम तय हो चुके हैं। इन चार टीमों को छोड़कर बाकी छह टीमों के लिए आईपीएल का सफर समाप्त हो जाएगा। अभी तक केवल तीन ही टीमें ऐसी हैं, जो इस साल के सीजन से बाहर हो चुकी हैं। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। अब बाकी तीन और टीमें कौन सी होंगी, इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा। 

3 जून को होगा आईपीएल का फाइनल, अहमदाबाद में हो सकती है खिताबी भिड़ंत 

27 मई को लीग चरण समाप्त होने के बाद दो दिन आईपीएल में कोई मैच नहीं होगा। इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे। लगातार दो दिन यानी 29 और 30 मई को मैच खेले जाएंगे। 3 जून वो तारीख होगी, जब ये साफ हो जाएगा कि आईपीएल का नया चैंपियन कौन होगा, इसी दिन फाइनल खेला जाएगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने ये तो तय नहीं किया है कि फाइनल किस वेन्यू पर खेला जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल होगा। हो सकता है ​कि जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular