Homeखेलविराट कोहली बाउंड्री जड़ते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे...





Advertisement Carousel






विराट कोहली बाउंड्री जड़ते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज यानी 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले IPL 2025 के 58वें मुकाबले में विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली आज अपना पहला मैच खेलने उतरेंगे। ऐसे में स्टेडियम खचाखच भरे होने की उम्मीद है। इस दौरान कोहली की नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी, जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक बाउंड्री की दरकार है।

दरअसल, विराट कोहली ने अभी तक IPL में 749 चौके जड़े हैं और अब उन्हें लीग के इतिहास में 750 चौकों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ एक चौके की जरूरत है। अगर कोहली KKR के खिलाफ एक चौका जड़ देते हैं, तो वे IPL में 750 चौके जड़ने वाले महज दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। IPL के इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज 750 से ज्यादा चौके जड़ पाया है। ये खिलाड़ी है शिखर धवन। धवन ने IPL के 222 मैचों की 221 पारियों में 768 चौके जड़े हैं। IPL के इतिहास में 6 बल्लेबाजों ने 500 या उससे ज्यादा चौके जड़ने का कारनामा किया है। इनमें 5 भारतीय बल्लेबाज और एकमात्र विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। 

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज

  • शिखर धवन – 768
  • विराट कोहली – 749
  • डेविड वॉर्नर – 663
  • रोहित शर्मा – 627
  • अजिंक्य रहाणे- 511 
  • सुरेश रैना – 506

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकलने का मौका

गौरतलब है कि IPL 2025 में विराट का बल्ला शानदार लय में है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में उन्होंने 7 अर्धशतक की मदद से 505 रन बनाए हैं। वह इस सीजन चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोलकाता के खिलाफ 6 रन बनाते ही वह टूर्नामेंट में सूर्यकुमार को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सूर्या 510 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली का रिकॉर्ड दमदार है। केकेआर के खिलाफ उनके पिछले 5 मुकाबलों में 4 अर्धशतक इसी मैदान पर आए हैं। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ उनके बल्ले से बड़ी पारी आने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular