HomeखेलRCB ने किया बेंगलुरु हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों...





Advertisement Carousel






RCB ने किया बेंगलुरु हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपए

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देने के साथ पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। आरसीबी की इस जीत के बाद उनके फैंस जहां काफी खुश थे तो वहीं बेंगलुरु में टीम के स्वागत को लेकर विक्ट्री परेड का भी आयोजन किया गया था। 4 जून को जब आरसीबी की टीम बेंगलुरु पहुंची तो उसके बाद विधानसौधा से लेकर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होनी थी, जिसमें उम्मीद काफी अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने से वहां पर भगदड़ मच गई। ऐसे में कुल 11 लोगों को जहां अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस हादसे के बाद अब आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

आरसीबी बेंगलुरु हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को देगी 10 लाख रुपए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने 5 जून को बेंगलुरु हादसे को लेकर अपनी तरफ से जारी किए गए दूसरे आधिकारिक बयान में जानकारी की दी कि उनकी तरफ से मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। आरसीबी की तरफ से जो बयान आया उसमें उन्होंने कहा कि कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचाया है। सम्मान और एकजुटता के संकेत के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का फैसला लिया है। इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए RCB Cares नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है। हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमेशा हमारे प्रशंसक रहेंगे। हम दुख में एक साथ हैं।

विराट कोहली ने भी हादसे पर जताया दुख

आरसीबी टीम की विक्ट्री परेड में हुए इस हादसे पर विराट कोहली ने भी दुख जताया है, जिसमें उन्होंने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक बयान को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ लिखा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी तरह से टूट गया हूं। वहीं कोहली के अलावा क्रिकेट जगत के अन्य खिलाड़ियों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular