india pakistan final match नई दिल्ली | 26 सितंबर 2025:टीम इंडिया भले ही दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमों में शुमार हो, लेकिन जब बात पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले की आती है, तो आंकड़े भारतीय प्रशंसकों के लिए निराशाजनक हैं। पिछले 18 वर्षों में भारत पाकिस्तान को किसी फाइनल में हरा नहीं पाया है।
अब तक 12 खिताबी भिड़ंतें, भारत सिर्फ 4 बार जीता
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 बार फाइनल मुकाबले खेले गए हैं — विभिन्न टूर्नामेंटों जैसे कि एशिया कप, शारजाह कप, त्रिकोणीय सीरीज, और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में। इन 12 मुकाबलों में भारत केवल 4 बार विजयी रहा, जबकि पाकिस्तान ने 8 बार फाइनल में जीत दर्ज की।
आखिरी बार 2007 में हराया था पाकिस्तान को फाइनल में
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को आज भी याद है साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। वो भारत की पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में आखिरी जीत साबित हुई।