Homeखेलआईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, ऋषभ पंत को फायदा, एडन मारक्रम ने...





Advertisement Carousel






आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, ऋषभ पंत को फायदा, एडन मारक्रम ने मारी लंबी छलांग

ICC Test Rankings – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस बीच आईसीसी ने इससे पहले ही टेस्ट की नई रैंकिंग जारी कर दी है। विश्व टेस्ट चैंपिय​नशिप के तीसरे चक्र के समापन के बाद ये रैंकिंग आई है। इस बार टॉप के बल्लेबाजों में तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन नीचे कई सारे बड़े परिवर्तन नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि ऋषभ पंत तो अभी खेलने उतरे भी नहीं हैं, इसके बाद भी उन्हें फायदा मिल है।

जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनकी रेटिंग 888 की है। वे लंबे समय से इस कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक हैं, जिनकी रेटिंग इस वक्त 873 की चल रही है। न्यूजीलैंड के के​न विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल की रेटिंग 847 है और वे नंबर 4 पर हैं। स्टीव स्मिथ 824 की रेटिंग के साथ नंबर पांच की कुर्सी पर काबिज हैं।

ऋषभ पंत को इस बार एक स्थान का हुआ फायदा

साउथ अफ्रीका को अपनी कप्तानी में ​वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा इस वक्त 806 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर बने हुए हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 761 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। नंबर सात तक तो कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसे बाद हलचल नजर आ रही है। भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार एक स्थान का फायदा हुआ है, वे अब नंबर आठ पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के साउद शकील भी नंबर आठ पर हैं। इन दोनों की रेटिंग इस वक्त 739 ​की चल रही है।

मारक्रम को मिला फायदा, ट्रेविस हेड गए नीचे

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने दो स्थान की छलांग मारी है और वे अब वे सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बीच साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताने वाले एडम मारक्रम नंबर 11 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एक साथ 7 स्थानों की छलांग मारी है। उनकी रेटिंग 723 की है। हालांकि वे टॉप 10 में पहुंचने से चूक गए। इस बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल में घटिया खेल दिखाने वाले ट्रेविस हेड टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वे अब चार स्थानों के नुकसान के साथ नंबर 12 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग भी घटकर 716 की हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular