Homeखेलजसप्रीत बुमराह की वजह से एबी डिविलियर्स ने लगाई भारतीय टीम मैनेजमेंट...





Advertisement Carousel






जसप्रीत बुमराह की वजह से एबी डिविलियर्स ने लगाई भारतीय टीम मैनेजमेंट की क्लास, डेल स्टेन का भी किया जिक्र

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव होने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह या आकाश दीप में से किसी एक को मौका मिल सकता है। लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि बुमराह का वर्कलोड सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया है।

बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह शायद इस समय सभी फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। मेरे विचार से यह टेस्ट सीरीज उन्हें आने वाले सभी पांच मैचों के लिए तैयार करने वाली सीरीज होती। डेल स्टेन के साथ हमने यही किया। हमने उनको उस टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में आराम दिया जो हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं थे। इस दौरान हमने उन्हें बड़े टेस्ट सीरीज (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत) के लिए पूरी तरह से तैयार किया।

डिविलियर्स ने इस दौरान यह सवाल उठाया कि क्या बुमराह ने ये फैसला डॉक्टर से पूछने के बाद लिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सर्जन ने उन्हें बताया हो कि वह सभी पांच मैच नहीं खेल सकते हैं। अगर ऐसा है, तो हमें इसका सम्मान करना होगा। लेकिन अगर यह वर्कलोड मैनेजमेंट की के बारे में है, तो मुझे लगता है कि इसको सही तरह से मैनेज नहीं किया गया है।

बुमराह को पांचों टेस्ट मैच खेलना चाहिए- एबी डिविलियर्स

पूर्व अफ्रीकी दिग्गज ने आगे कहा कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी मैचों में खेलना चाहिए। अगर वह फिट है, तो उन्हें खेलना चाहिए। अगर नहीं, तो मैं उनकी सावधानी को समझता हूं। वहीं मजाकिया अंदाज में एबीडी ने यह भी कह दिया कि हो सकता है कि भारत ब्लफ कर रहा हो। उन्हें आराम देने की बात बोलकर पांचों मैच खिला दें। शायद यही भी एक प्लान हो। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular