Homeक्राइमजशपुर में एकतरफा प्यार में नवविवाहिता पर हमला:शादी की पहली रात घर...





Advertisement Carousel






जशपुर में एकतरफा प्यार में नवविवाहिता पर हमला:शादी की पहली रात घर में घुसकर गोदा चाकू, आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने नवविवाहिता पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायगढ़ निवासी नूतन सिदार (27) है। वह युवती से एकतरफा प्यार करता था। इसलिए उसने युवती पर शादी की पहली रात चाकू से हमला किया था।

घटना 30 अप्रैल की है। पीड़िता की शादी रायगढ़ में संपन्न हुई थी। बारात लौटने के बाद रात करीब 1 बजे पीड़िता अपनी बहन के साथ एक कमरे में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी नूतन चुपचाप कमरे में घुसा। उसने सो रही नवविवाहिता के दोनों हाथों पर चाकू से वार किया। फिर गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, पीड़िता के पति ने 1 मई को कोतबा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विशेष टीम बनाई। तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को रायगढ़ से पकड़ा। उसके पास से हमले में इस्तेमाल किया चाकू और बाइक जब्त की गई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता से एकतरफा प्रेम करता था। उसकी शादी तय होने से आहत होकर उसने यह हमला किया। पुलिस ने बीएनएस की धाराएं 296, 115, 351(2), 331 (6) व 118 (1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular